Header Ads Widget

गोवर्धन पूजा पर जिले की गौशालाओं में हुए कार्यक्रम

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने की सहभागिता
गौपूजन कर खिलाया हरा चारा एवं गुड़
पन्ना । शासन के निर्देशानुसार एवं मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की मंशानुरूप दीपावली पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के तत्वाधान में जिले की विभिन्न गौशालाओं में गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों सहित स्थानीयजन भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए और गौपूजन कर गायों को हरा चारा, गुड़ और रोट खिलाया।
 गायों के सींग पर रेडियम भी लगाए गए। 
पन्ना नगर के बायपास रोड स्थित नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक पर्व एवं त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम का भी सार्वजनिक रूप से बेहतर आयोजन संभव हो सका है। उन्होंने उपस्थितजनों को दीपावली पर्व एवं गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व प्रकृति प्रेम के प्रकटीकरण के साथ ही आम जनमानस का गौवंश के प्रति लगाव और स्नेह भी व्यक्त करता है। गौमाता मां का स्वरूप है। इसलिए हर गौशाला का सही रखरखाव सुनिश्चित करते हुए इनके भोजन व पोषण की भी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने गौशाला में डीएमएफ फंड से शेड निर्माण कराने के निर्देश दिए। साथ ही पाॅलीथीन के उपयोग को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की आवश्यकता भी बताई। 
पूर्व मंत्री एवं विधायक ने कहा कि दीपावली त्यौहार के अवसर पर साफ सफाई कार्य की भांति हमेशा सफाई एवं स्वच्छता की आदत विकसित करें। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर तौर पर कचरे के उचित निस्तारण पर ध्यान दिया जाए। स्वच्छता के साथ पन्ना के चहुंमुखी विकास के लिए सामूहिक प्रयास हो। उन्होंने नगर के तालाबों के सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्यों की रूपरेखा से भी अवगत कराया। साथ ही कहा कि पन्ना के सर्वांगीण विकास के संबंध में कोई भी नागरिक उनके कार्यालय में बहुमूल्य सुझाव भी दे सकते हैं। गौशाला संचालक द्वारा साढ़े 6 एकड़ में संचालित गौशाला के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डाॅ. नरेन्द्र गुप्ता ने विधानसभा स्तर पर गौपूजन कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा एवं नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर ऊषा परमार, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, सीएमओ उमाशंकर मिश्रा, विष्णु पाण्डेय, कमल लालवानी एवं कैलाश गुप्ता भी उपस्थित रहे। 
बराछ की धनगढ़ गौशाला में भी हुआ आयोजन
गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम ग्राम पंचायत बराछ स्थित बाबा हिम्मतदास गौशाला धनगढ़ में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने गौपालक एवं गौसेवकों का शाॅल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। साथ ही 160 गौवंश क्षमता की गौशाला की गायों तथा पालतू गौवंश का भी बेहतर ढंग से पालन पोषण करने का आह्वान किया। उन्होंने किसी भी समस्या पर प्रशासन एवं पशुपालन विभाग का सहयोग प्राप्त करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर प्रत्येक गौवंश के सम्मान और इनके प्रति हमेशा कृतज्ञ भाव रखने के लिए कहा। साथ ही सड़कों पर निराश्रित गौवंश मिलने पर आवश्यक मदद और सुरक्षित आश्रय स्थल पर विस्थापन की अपील भी की। जिपं सीईओ ने शासकीय भूमि पर चारागाह की व्यवस्था, गोबर एवं गौमूत्र टैंक की स्थापना तथा बाउंड्रीवाॅल को बेहतर करने सहित अन्य विकास कार्यों को पूर्ण कराने और समस्याओं के निराकरण की बात कही।

Post a Comment

0 Comments