- 251 युवक -युवतियों ने दिया अपना परिचय
- समाज के मेधावी बच्चों और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया
दबंग बुन्देलखण्ड
सागर। रायकवार मांझी विकास महासभा जिला सागर के तत्वाधान में रविंद्र भवन में परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद एवं भारतीय मछुआ महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष शंखलाल माझी, विशेष अतिथि शिवपुरी कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष जय किशन मांझी, राजकुमारी केवट भोपाल, सुनीता रायकवार, रानी रायकवार छतरपुर शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी उमेश रायकवार बांदरी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम रैकवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन में मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु अपने बेटा बेटियों के साथ शामिल हुए।
थोड़ा शरमाए फिर हिचकिचाए फिर निर्भीक दिया अपना परिचय
परिचय सम्मेलन में लगभग 450 युवक -युवतियों ने पंजीयन कराए जिसमें से 251 युवक -युवतियों ने मंच पर पहुंचकर अपना परिचय दिया। मंच पर परिचय देते वक्त युवक -युवतियाँ थोड़ी शर्माए फिर हिचकिचाए, इसके बाद उमाशंकर रायकवार और दीप्ति रायकवार ने सभी बेटा -बेटियों से कहा कि सभी आपके परिवार के लोग हैं अपना निर्भीक होकर परिचय दीजिए इसके बाद सभी ने बिना शरमाए अपना परिचय दिया। वही सम्मेलन में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और पूर्व सैनिकों एवं समाज में उत्कृष्ट माक्स लाने वालों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शंख लाल माझी जी ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को देखकर आयोजन समिति की प्रशंसा की और उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन समाज में होते रहना चाहिए जिससे समाज में एकता और मजबूती आती है। जय किशन माझी ने समाज के बच्चों को शिक्षित करने की बात कही।उमेश रायकवार ने कहा - परिचय सम्मेलन के जरिए जहां हमारे समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होकर मिलजुल लेते हैं उनसे परिचय होता है साथ ही हमारे विवाह योग्य बेटा- बेटियों के लिए एक अच्छा वर -वधू खोजने का भी एक माध्यम है।
450 से अधिक युवक-युवतियों के हुए पंजीयन
गोवर्धन रायकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रायकवार माझी विकास महासभा के द्वारा परिचय सम्मेलन यह दूसरा वर्ष है। आज सम्मेलन में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में समाज के लोग अपने परिजनों के साथ शामिल हुए हैं। लगभग 251 बेटा- बेटियों ने मंच पर जाकर अपना परिचय दिया है। परिचय सम्मेलन में लगभग 450 से अधिक पंजीयन हुए और सभी बेटा -बेटियों के बायोडाटा के संकलन की पुस्तिका इसी माह प्रकाशित की जाएगी। कार्यक्रम में आभार डॉक्टर प्रहलाद रायवार जैसीनगर ने किया वहीं मंच संचालन उमाशंकर रैकवार और दीप्ति रायकवार ने किया।यह जानकारी मीडिया प्रभारी विनोद रायकवार ने ने दी।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में राजू कंट्रोल,प्रहलाद रायकवार,पत्रकार काशीराम रायकवार,अमन रायकवार,सुरेश रायकवार,मनमोहन रायक,वार मुरारी, रायकवार, इंजिनियर उमेश रायकवार,धमेंद्र रायकवार,देवेन्द्र रायकवार,अमन रायकवार,संतोष रायकवार, प्रहलाद रायकवार, राजेन्द्र रायकवार, चूरामन रायकवार,राजू पहलवान, राजू मासाब,दयाराम रायकवार नारायण रायकवार,दिनेश जेलर, दिलीप बाबू रायकवार,निर्मल रायकवार, वंदना रायकवार, रजनी रायकवार,संगीता रायकवार, सुंदरी रायकवार,मीना रायकवार सहित हजारों की संख्या में समाज के स्वजातीय बंधुओं शामिल हुए।
0 Comments