घटना के डेढ़ महीने बाद निवाड़ी पुलिस की बड़ी सफलता – नकली गन, कुल्हाड़ी, मोबाइल, ड्रेस व बाइक बरामद
निवाड़ी। एचडीएफसी बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड के साथ हुई लूट एवं मारपीट की सनसनीखेज वारदात का निवाड़ी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल, एटीएम का डिस्प्ले यूनिट, नकली पिस्टल, कुल्हाड़ी, सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना कोतवाली निवाड़ी में फरियादी राजेन्द्र प्रसाद वंशकार निवासी ग्राम उपरौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 01 सितंबर 2025 की रात करीब 10:40 बजे एचडीएफसी बैंक एटीएम की सुरक्षा के दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने कट्टे जैसी वस्तु अड़ाकर व कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और मोबाइल व एटीएम का डिस्प्ले यूनिट लूट ले गए। उस समय एटीएम में करीब 12 से 14 लाख रुपये नकद रखे थे, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर और उप पुलिस अधीक्षक के.के. पाण्डेय के पर्यवेक्षण में विशेष टीमें गठित की गईं। एटीएम और जिलेभर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मुखबिरों की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान परमानंद उर्फ मझले अहिरवार (26 वर्ष) और मनोज रैकवार उर्फ हलकुट्टी (23 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सियाखास थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी के रूप में की।
दीपावली के अवसर पर मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी परमानंद से सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस, फरियादी का लूटा गया वीवो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त छोटा सब्बल और चोरी की हीरो होंडा डीलक्स बाइक बरामद हुई।
आरोपी मनोज से सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस, कुल्हाड़ी और मफलर बरामद किया गया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व एटीएम में भारी नकदी जमा होते देखी थी, जिससे लालच में आकर उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनकर वारदात को अंजाम दिया ताकि लोग उन्हें असली गार्ड समझें।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि नकली पिस्टल, सिम कार्ड, एटीएम डिस्प्ले यूनिट और अन्य वारदातों की जानकारी प्राप्त की जा सके।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
थाना प्रभारी बलजीत सिंह, उपनिरीक्षक शाहिद खान, जोले सिंह, प्रधान आरक्षक अब्दुल रब, शिवपाल यादव, आरक्षक जितेन्द्र निरंजन, संतोष प्रजापति, दीपक आनंद, मुकेश यादव, जितेन्द्र पाल, महिला आरक्षक निधि जोशी, तथा साइबर शाखा के रविन्द्र यादव, विशाल सोनी, पंकज तिवारी, मीना राजा बुंदेला की संयुक्त मेहनत से यह बड़ी सफलता मिली है।
0 Comments