Header Ads Widget

उपजिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के साथ समथर मोंठ रोड पर स्थित गल्ला मंडी का निरीक्षण किया

समथर /झांसी ।  उपजिलाधिकारी मोंठ अवनीश कुमार द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना के साथ समथर मोंठ रोड पर स्थित गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने मंडी में पहुंचकर  धान खरीद के बारे में किसानों से जानकारी ली उन्होंने धान खरीद व्यापारियों के धान की तौल करने वाले कांटों के बिषय में जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के साथ घट तौली एवं किसी भी तरह की धोखाधड़ी एवं धांधली नहीं होना चाहिए किसानों को उनकी फसल के अनुरूप अच्छी कीमत मिलना चाहिए एवं धान खरीद का पैसा किसानों समय से मिलना चाहिए अगर किसी भी किसान के द्वारा किसी भी तरह की शिकायत उनके पास तो उक्त व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । उपजिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुनी किसानों ने उन्हें समथर मोंठ रोड़ पर बहुत लम्वे जाम की समस्या से अवगत कराया जिससे मुख्य मार्ग लम्वे समय तक बंद की स्थिति में हो जाता है जिससे तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय इलाज के लिए एम्बुलेंस आदि लम्वे जाम में फंस जाती हैं मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है। दुसरी तरफ समथर से मोंठ, झांसी जाने बाली यात्री बसें जाम में फंस जाने से उन बसों के नम्बर का समय खत्म हो जाने से आपस में बिबाद की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे यात्री बस मालिकों को आर्थिक नुकसान हो जाता है। इन्हीं सब बातों को दृष्टिगत रखते हुये उपजिलाधिकारी
द्वारा सड़क जाम की स्थिति से निपटने के लिए लोगों से विकल्प पूंछे तो दो स्थान लोगों द्वारा बताये गये। समथर पण्डोखर रोड़ पर स्थित सिरोठिया का बाग एवं अवधेश सिंह के बाग का मौका मुआवना किया जिससे मंण्डी के सामने लगने बाले जाम की स्थिति से निपटने का स्थाई समाधान हो सकता है। इन्हीं सब कारणों को दृष्टिगत रखते हुये उपजिलाधिकारी मोंठ द्वारा शीघ्र ही किसी एक जगह का चयन कर समथर मंण्डी में बिकने के लिए आने बाली धान बेचने के लिए ब्यौपारियों द्वारा एक ही जगह पर सभी ट्रेक्टर ट्राली खड़ी करवा कर नीलामी डाक बोली लगाई जायेगी बोली लगने के बाद किसान अपनी ट्रेक्टर ट्राली को लेकर धान खरीदने बाले ब्यौपारी की आडत या फड़ पर ले जाकर अपनी फसल की तौल करायेगा जिससे समथर मोंठ झांसी रोड पर जाम की परेशानी दूर हो जायेगी।

Post a Comment

0 Comments