Header Ads Widget

ग्राम पंचायत अगरा के सरपंच के आकस्मिक निधन के बाद नए सरपंच ने संभाला कार्यभार


दबंग बुन्देलखण्ड
सागर। जैसीनगर जनपद की ग्राम पंचायत अगरा के निवासी आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है। जिनमें प्रमुख रूप से बिजली एवं पानी की समस्या पंचायत में विद्यमान है। पंचायत के अंतर्गत दो गांव है अगरा व मूड़रा दोनों गावों में कई विकास के कार्य आज भी अधूरे पड़े है। बीते दिनों यहां से निर्वाचित सरपंच के आकस्मिक निधन के बाद ग्राम पंचायत ने लाटरी सिस्टम से नया सरपंच के रूप में अपना मुखिया बनाया है इमरतसींग उर्फ मेघराज सींग को। अब पंचायत  के निवासियों को नए सरपंच से अनेकों अपेक्षाएं है कि अब पंचायत में विकास की गंगा बहेगी। जिस विकास की गंगा के भागीरथ के रूप में इमरत सिंह से जनता आस लगाये है कि अब पंचायत में चहुमुखी विकास होगा। पंचायत के सह सचिव रामेश्वर लोधी ने बताया कि सम्पूर्ण पंचायत में अब सरपंच इमरसींग के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर कार्य करने की कल्पना की जा रही है जिसमें मैं कंधे से कंधा मिलाकर विकास की गंगा का पंचायत में लाऊंगा। यही मेरी और पंचायत वासियों की कामना है कि नए सरपंच इमरतसींग अपनी निष्ठा, ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। वहीं नए सरपंच का कहना है कि मैं पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ पंचायत के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में पूर्ण लगन के साथ कार्य करूंगा।

Post a Comment

0 Comments