मोठ । समथर में नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कीया गया जिमसें बुंदेलखंड की सुप्रसिद्ध भजन गायिका लोक गीत गायिका कविता शर्मा ने कई भजनों की प्रस्तुति दी जिससे जनमानस में काफी उत्साह उमंग और भक्ति देखने को मिली जिसमे मुख्य अतिथि गरौठा विद्यायक जवाहर लाल राजपूत . जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल . गोविन्द दास दुबे . विशिष्टि अतिथि . जयपाल सिंह राजू चौहान चेयरमैन गुरसराय छत्रपाल सिंह राजपूत व. नगर पालिका अध्यक्ष समथर देवेन्द्र सिंह कंसाना के द्वारा आये सभी बन्धुओ को माला शाल श्रीफल देकर जोरदार स्वागत किया गया . कार्यक्रम का सुन्दर संचालन वृजमोहन नगाइच वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा किया गया इस अवसर पर मनोज गुप्ता . विजय साहनी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र पाल .. कपिल मुदगिल . प्रकाश झा . वीर सिंह राजपूत मण्डल अध्यक्ष पूँछ . गुरुदीप गुर्जर आदि क्षेत्र एवं नगर के संभ्रान्त लोग जनमानस भारी संख्या में उपस्थित रहा .
0 Comments