Header Ads Widget

पन्ना जिले के बृजपुर में पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी महेंद्र भदौरिया एवं पुलिस आरक्षक को कुल्हाड़ी लगी


गंभीर रूप से घायल,सतना विरला हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
एसपी निवेदिता नायडू मौके पर पहुंची, घटना की जाँच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम चारों तरफ उतारी

पन्ना । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ब्रजपुर थाना के धरमपुर गजना में पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमले किए जाने से बड़ा हंगामा हो गया है। आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया है । जिसमें थाना प्रभारी महेंद्र भदौरिया एवं पुलिस आरक्षक को कुल्हाड़ी लगी है। पन्ना एसपी निवेदिता नायडू को जैसे ही घटना की जानकारी लगी मुख्यालय से भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गई है। एक आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल हुआ हैं।  वही डीआईजी छतरपुर घटनास्थल पर पहुँच गए है। सागर आईजी हिमानी खन्ना ने भी घटना की जानकारी ली है शीघ्र आरोपियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार थाना ब्रजपुर के ग्राम गजना धरमपुर अंतर्गत अपराध क्रमांक 86/25 धारा 105 वीएनएस के आरोपी पंचम सिंह यादव पिता शिव सिह यादव जो की पुराना कुख्यात अपराधी  को पकड़ने ग्राम धरमपुर थाना प्रभारी ब्रजपुर मय हमराही स्टाफ के  साथ रवाना हुये थे ,आरोपी की गिरफ्तारी के उपरान्त गाव के दर्जनों लोगों के द्वारा इकट्ठा होकर पुलिस टीम पर पथराव किया गया जिसमें थाना प्रभारी उपनिरी महेन्द्र सिह भदोरिया एवं आरक्षक 754 रामनिरंजन को चोटे आई साथ ही अन्य स्टाफ को मामूली चोटे आई है ।घायल हुए पुलिस अधिकारी एवं पुलिस आरक्षक को पन्ना जिले के सीमावर्ती जिला सतना मे भर्ती किया गया है ।हालात बिगड़ने पर सतना से रीवा या भोपाल भेजा जा सकता है ।

Post a Comment

0 Comments