Header Ads Widget

नगर पालिका अध्यक्ष समथर ने गौ शाला पहुंचकर गाय माता की विधि विधान से की पूजा अर्चना

समथर/झाँसी । समथर नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना ने सर्वप्रथम गौ शाला पहुंचकर गाय माता की विधि विधान से  पूजा अर्चना की तथा  गायो को गुड़ प्रसाद खिलाया गया तथा रंगोली बनाकर गौ माता का स्वागत किया गया । नगर पालिका अध्यक्ष समथर देवेन्द्र सिंह कंसाना ने बताया इस दिन गोवर्धन महाराज की पूजा की जाती है तथा कृषि कार्य में सहयोगी 
 किसान अपनी गोधन और कृषि कार्य में सहयोगी पशुओं की पूजा कर गौ रक्षा की कामना करते हैं उन्होंने कहा कि इस पूजा की शुरूआत भगवान श्री कृष्ण ने की थी  जिसके बाद  से  यह परंपरा की शुरूआत  पीढ़ी दर पीढ़ी निभाई जा रही  है पूजा अर्चना के बाद सभी घरो ग्रामों में गाय बैल को रंग-बिरंगे रंगों से सजाया जाता था और चना गुड़ खिलाया जाता था ऐसी मान्यता थी ।
इस अवसर पर लेखा लिपिक रामकुमार पलिया एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments