सागर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा दीपावली एवं आगामी त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जो बेवजह संज्ञेय अपराध करने की फिराक में घूम रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
अप्पू पिता मोहम्मद इब्राहिम खान, उम्र 42 वर्ष, निवासी सिविल लाइन सागर,अन्नू उर्फ अनिल पिता अंनदी अहिरवार, उम्र 22 वर्ष, निवासी काकागंज वार्ड सागर, सचिन पिता गणेश अहिरवार, उम्र 31 वर्ष, निवासी बल्लभनगर वार्ड सागर,राहुल पिता बीरेन्द्र अहिरवार, उम्र 24 वर्ष, निवासी सुभाषनगर वार्ड सागर,
नितिन पिता सुखदेव बाल्मिकी, उम्र 39 वर्ष, निवासी भूतेश्वर फाटक, भगतसिंह वार्ड सागर,
छोटू उर्फ जग्गा पिता देवेन्द्र करोसिया, उम्र 32 वर्ष, निवासी इतवारी टोरी, सागर शामिल है। उक्त सभी के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है।
ये सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। जिनके विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं। ये लोग क्षेत्र में धारदार हथियार लेकर घूमते हैं तथा राहगीरों व स्थानीय निवासियों में भय व आतंक का माहौल बनाकर शांति भंग करने का प्रयास करते हैं। पुलिस ने समय पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित किया है। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में थाना मोतीनगर के समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments