Header Ads Widget

समथर थाना अध्यक्ष ने गरीबो के बीच मनाई दिपावली


झाँसी । कस्बा समथर में दीपावली के शुभ अवसर पर थाना अध्यक्ष समथर योगेन्द्र सिंह वं उपनिरीक्षक रामदत्त पाठक  एवं थाना समथर के अधिकारियो कर्मचारियो के साथ मिलकर गरीब बस्ती काशीराम कालौनी के बच्चो महिलाओ बुजुर्गो को मिष्ठान फल प्रसाद पटाखे वितरित कर उनके साथ बड़े हरसोल्लास के साथ दीपावली मनाते हुए समरसता का संदेश दिया ।

Post a Comment

0 Comments