Header Ads Widget

सागर पुलिस की सतर्कता एवं समन्वित कार्रवाई से शिवपुरी से चोरी हुआ शिशु सागर में सुरक्षित बरामद



सागर। शिवपुरी जिले के अस्पताल से एक शिशु को महिला द्वारा चोरी कर ले जाने की गंभीर सूचना पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्रीमती हिमानी खन्ना से प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में पूरे सागर जिले में अत्यंत प्रभावी एवं सशक्त चेकिंग अभियान तत्काल रूप से प्रारंभ किया गया। शिवपुरी से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्ध महिला का फोटो सभी थाना क्षेत्रों, चौकियों, नाकों एवं गश्ती दलों को तत्काल उपलब्ध कराया गया।
संभावित रूटों का विश्लेषण कर लगभग 300 से 400 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जिले के विभिन्न चेक प्वाइंट्स पर तैनात किए गए। जिससे कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना चेकिंग पार न हो सके।

एकीकृत कमांड एवं मॉनिटरिंग व्यवस्था
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उइके तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम सागर में उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान द्वारा सभी नाका पार्टी, पेट्रोलिंग टीमों एवं गश्ती दलों का केन्द्रीय कमांड एवं मॉनिटरिंग करते हुए वाट्सऐप ग्रुप एवं वायरलेस माध्यम से लगातार सटीक दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गए। स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में एक समर्पित टीम द्वारा
शहर एवं मुख्य मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की निरंतर निगरानी की गई। पुलिस कंट्रोल रूम की एक अन्य टीम द्वारा
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हाईवे एवं प्रवेश/निकास मार्गों की लाइव कैमरा मॉनिटरिंग की गई। साइबर सेल द्वारा
लोकेशन, मूवमेंट एवं संभावित रूट का ट्रैक तैयार कर लगातार कंट्रोल रूम को फीडबैक दिया जाता रहा। इसी प्रभावी चेकिंग के परिणामस्वरूप थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत भैंसा नाका पर
ASI केलाश प्रसाद उइके, आरक्षक अमन स्वामी एवं राजेन्द्र सिंह द्वारा
झांसी से सागर आने वाली एक बस को चेक किया गया। बस में बैठी महिला का चेहरा कंट्रोल रूम में उपलब्ध फोटो से मिलान किया गया,
जो सही पाए जाने पर महिला को शिशु सहित सुरक्षित अभिरक्षा में ले लिया गया। इसके बाद शिशु एवं महिला को पुलिस कंट्रोल रूम सागर लाया गया जहाँ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उइके एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा
स्वयं महिला पुलिस स्टाफ के साथ जिला अस्पताल सागर पहुँचे।
शिशु का तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें शिशु संपूर्ण रूप से सुरक्षित पाया गया।
वर्तमान में शिशु को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में सुरक्षित रखा गया है। यह सफलता वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन,
पुलिस टीमों की सतर्कता,
स्मार्ट सिटी एवं साइबर तकनीक के प्रभावी उपयोग
तथा फील्ड एवं कंट्रोल रूम के बीच बेहतरीन समन्वय का परिणाम है।
अति सराहनीय भूमिका (टीम-1)
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उइके
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम सागर से उप निरीक्षक (रेडियो) राजकुमार सिंह चौहान,थाना कैंट से सहायक उप निरीक्षक कैलाश प्रसाद,
आरक्षक 404 अमन स्वामी,सैनिक 430 राजेन्द्र सिंह, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार,
उत्कृष्ट कार्य (टीम-2)
निरीक्षक उपमा सिंह (निर्भया मोबाइल) के नेतृत्व में महिला प्रधान आरक्षक 1320 कमला बुनकर,महिला आरक्षक 150 पिंकी,महिला आरक्षक 1422 मनीषा थापा,महिला आरक्षक गायत्री अहिरवार,
आरक्षक चालक मुकेश यादव,प्रधान आरक्षक 1179 सोनू जाटव,
पुलिस कंट्रोल रूम सागर से सहायक उप निरीक्षक रामशंकर उपाध्याय,आरक्षक 1260 गौरव कोरी,
महिला आरक्षक 1761 हीरा प्रजापति,आरक्षक 401 पंकज विश्वकर्मा,
आरक्षक 154 राकेश सुलखिया,महिला प्रधान आरक्षक 814 अंजली रावत,महिला आरक्षक 161 कृतिका मिश्रा,
महिला प्रधान आरक्षक ज्योति तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments