मोठ । समथर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से भव्य पथ संचलन पूरे नगर में निकाला गया .
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 बर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन नगर वासियो द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया जोरदार स्वागत पथ संचलन में मुख्य वक्ता के रूप में झाँसी जिले के यशस्वी जिला प्रचारक चन्दन भाई साहब का पाथेय प्राप्त हुआ उन्होंने संघ के 100 बर्ष पूर्ण होने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया संघ के द्वारा पंच परिवर्तनो सामाजिक समरसता . स्वा का बोध . पर्यावरण . कुटुम्ब प्रबोधन नागरिक कर्तव्य . उन्होंने पंच परिवर्तन के नायक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम संघ शताब्दी बर्ष मे रामराज्य की कल्पना को लेकर समाज परिवर्तन के कार्यक्रम बर्ष भर चलने वाले है। इस अवसर पर खंड संघ चालक अखिलेन्द्र तिवारी . खण्ड प्रचारक . अंकित भाई साहब . खण्ड कार्यवाह . उमाशकर द्विवेदी खण्ड शारीरिक प्रमुख अभिषेक नायक जिला सेवा प्रमुख प्रभाकान्त मिश्रा . शिवम नामदेव . अभय प्रताप सिंह कोमल सिंह राजवर्धन नगाईच . आदि समस्त स्वयं सेवक बधु उपस्थित रहे .
थाना अध्यक्ष समथर अतुल कुमार राजपूत उपनिरीक्षक विनोद कुमार कस्वा इंचार्ज शिववीर सिह आदि मौजूद रहे .
0 Comments