पहाड़ संचालक पर धमकी देने का आरोप
महोबा। जनपद महोबा के थाना श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजेहरी निवासी कुंती पत्नी रामोतार ने जिलाधिकारी महोबा को शिकायती पत्र देकर अवैध हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कुंती ने आरोप लगाया है कि गांव के निकट चल रहे पहाड़ में अवैध तरीके से की जा रही हैवी ब्लास्टिंग से उसके मकान में दरारें पड़ गई हैं और भारी नुकसान हुआ है।
कुंती ने अपने पत्र में बताया कि पहाड़ संचालक एवं पहाड़ चलाने वालों को प्रशासन द्वारा पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगाई गई। ब्लास्टिंग की तीव्रता इतनी अधिक होती है कि आसपास के घर हिलने लगते हैं और ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि पहाड़ को किराए से चलाने वाले लल्लू सिंह ने उन्हें धमकाया है और कहा है कि यदि उन्होंने शिकायतें करना बंद नहीं किया तो उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ेगा। इससे कुंती और उसका परिवार भयभीत है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध ब्लास्टिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा प्रदान किया जाए।
सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी महोबा ने मामले की पुनः जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और संबंधित विभागों को अवैध खनन व ब्लास्टिंग पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments