Header Ads Widget

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना जागरूकता अभियानों व कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य : के. डी. सिंह

महोबा। उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी के. डी. सिंह ने मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय महोबा का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की और आगामी विजन साझा किया।
मीडिया से बातचीत में उप परिवहन आयुक्त ने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, जिसके लिए जागरूकता अभियानों, सख्त कार्रवाई और यातायात नियमों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
उन्होंने एआरटीओ कार्यालय के कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए पारदर्शिता, अनुशासन और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार पर बल दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति नियमित रूप से जागरूक किया जाए।

Post a Comment

0 Comments