Header Ads Widget

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेकंड चांस प्रोग्राम के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान

टीकमगढ़ ।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सेकंड चांस प्रोग्राम द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अध्ययनरत बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर कैलाश कुमार पटेल (पुलिस विभाग), अंकुर साहू (डॉक्टर), जितेंद्र प्रजापति (सरपंच, पहाड़ी), पूजा श्रीवास्तव (प्रौढ़ शिक्षा विभाग), विभा श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष) और स्टेट टीम से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जितेंद्र सर  आशीष त्रिपाठी जी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं गीत की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया। इस आयोजन में 220 छात्राएँ एवं एलुमनाई स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

सेकंड चांस प्रोग्राम:
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सेकंड चांस प्रोग्राम उन बालिकाओं और महिलाओं को दोबारा पढ़ाई का अवसर प्रदान करता है, जो किसी कारणवश कक्षा 10वीं की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं। इस समय 6 क्लस्टरों में लगभग 200 छात्राएँ इस कार्यक्रम के माध्यम से 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

कार्यक्रम के संचालन में राजेंद्र प्रजापति एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, अनामिका मिश्रा, गरिमा पाठक, गीता अहिरवार, मोनिका बुंदेला, नीरज यादव एवं पवन अहिरवार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

इस कार्यक्रम ने महिलाओं को न केवल शिक्षा के प्रति जागरूक किया, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी। सेकंड चांस प्रोग्राम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments