- पीड़ित पत्रकार ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की
- करीब 9 घंटे तक चला चक्का जाम
सागर। प्रधानमंत्री के अमृत काल में चौथा स्तंभ की दुर्दशा किस तरह हो रही है। यह किसी से छुपी नहीं है आए दिन पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और पत्रकार अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है। ऐसा ही मामला सागर से आया है। जहां बुधवार को दोपहर करीब 1:30 बजे सागर के वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शुक्ला खनिज अधिकारी अनित पडया से एक मामले को लेकर बाईट लेने पहुंचे। तब खनिज अधिकारी द्वारा उन्हें बाइट देने से इनकार करते हुए उनके साथ गाली गलौज, मारपीट कर अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया। जिसके वीडियो पत्रकार मुकुल शुक्ला के पास उपलब्ध हैं। इसके दूसरे दिन गुरुवार को इस गुंडा खनिज अधिकारी द्वारा गोपालगंज थाने में साठ गांठ कर सागर के वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी। यहां सोचनीय पहलू तो यह है कि बिना किसी जांच के गोपालगंज थाना प्रभारी ने भी पत्रकार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर लिया। पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर इसके विरोध में सागर के समस्त पत्रकार आक्रोशित हो गए और उन्होंने गोपालगंज थाना टीआई से मुलाकात कर पीड़ित पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ की गई मारपीट, गाली गलौज, धक्का मुक्की के सबूत दिखाने की कोशिश की। लेकिन इस गोपालगंज थाना प्रभारी ने पत्रकारों की एक न सुनी और अपनी दबंगई दिखाते हुए पत्रकारों से अभद्रता करते हुए उन्हें अपने चैंबर से बाहर निकाल दिया। गोपालगंज थाना प्रभारी द्वारा की गई अभद्रता से पत्रकार काफी भड़क गए और उन्होंने गोपालगंज स्थित लाल स्कूल के सामने चक्का जाम कर दिया। पत्रकार खनिज अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग एवं गोपालगंज टीआई को हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब 9 घंटा धरने पर बैठे पत्रकारों की बात सुनने कोई भी जिला प्रशासन का अधिकारी नहीं पहुंचा। सागर के किसी विशेष कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को जानकारी मिली तो वह पत्रकारों के सामने उपस्थित हुए और उन्होंने तत्काल कलेक्टर एवं एसपी को फोन लगाया। काफी इंतजार के बाद भी जब कोई जनसुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित पत्रकार मुकुल शुक्ला ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों एवं पत्रकार साथियों ने उन्हें बचाया। आज 7 मार्च को सभी पत्रकार अपना विरोध प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपेंगे।
0 Comments