टीकमगढ़ । जिले की ग्राम पंचायत बरमे के ग्राम बार मे राजू अहिरवार एवं उनकी पत्नि की मृत्यु हो जाने के उपरांत उनकी 05 नावालिग बच्चियां अनाथ हो गई है। जिनका ग्राम मे कोई रिस्तेदार भी नहीं है ऐसी स्थिति मे महिला एवं वाल विकास विभाग को सूचना मिलते ही परियोजना अधिकारी महेश कुमार दोहरे ने जिला कार्यक्रम अधिकारी ऋजुता चौहान के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी भारती मिश्रा के मार्ग दर्शन मे ग्राम वार पहुच कर बच्चियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना सबसे बडी बच्ची कुमारी गुड्डी अहिरवार के द्वारा बताया गया कि माता पिता की मृत्यु के उपरांत वह एवं पडोसी मिलकर सभी बहनो का ध्यान रख रहे है। उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि बच्चियों के कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है इसलिए उनका जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड आदि तैयार कराया जा रहा है जिससे उन्हें शासन की सभी योजनाओं को लाभ प्रदान किया जा सके परियोजना अधिकारी द्वारा बच्चियों को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी गई जिसमे कलेक्टर से विशेष अनुमति लेकर लाडली लक्ष्मी योजना मे नाम जुडवाना एवं मुख्यमंत्री वाल आर्शीवाद योजना अंतर्गत प्रतिमाह 4000 रूपऐ की सहायता राशि प्रदान कराना इसके साथ ही बच्चियों के वालिग होने तक उनके खाना, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पूरी जिम्मेदारी लेते हुए बच्चियों को राशन का सामान एवं कपडे भेंट किये गये एवं वच्चियों को वाल गृह या वन स्टाप सेंटर मे भर्ती होने के बारे मे समझाईश दी गई। बच्चियां अव सुरक्षित है खुश है अधिकारी उनके बेहतर भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत है।
0 Comments