राजेश पाराशर
सागर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे है। अवैध शराब की धरपकड़ हेतु उन्होंने थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। लेकिन कुछ थाना क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार अभी भी फल फूल रहा है। थाना स्तर के कुछ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों से सांठगांठ कर हेराफेरी के मामले भी उजागर हो रहे है।
मामला 7 मार्च को गोपालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत
तिली तिराहा मलैया मैरिज गार्डन के पास का है। जहां गोपालगंज पुलिस द्वारा बुलेरो वाहन क्रमांक. एमपी 07 सीसी - 4230 से 4 पेटी 200 पाव लाल मसाला अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ी गई। जिसमें पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर आरोपी राममिलन पिता मुन्ना लोधी निवासी जैसीनगर को 4 पेटी सहित गिरफ्तार कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया। किंतु उपरोक्त इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में डीआईजी, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को सूत्रो से ज्ञात हुआ कि उक्त मामले में आरोपी के कब्जे से अधिक मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। और आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के आशय से अवैध शराब की जप्ती कम मात्रा की बनायी गई और त्रुटिपूर्ण अपराध पंजीयन किया गया। मामले में गड़बड़ी को लेकर डीआईजी, एसपी तरुण नायक ने गोपालगंज थाना टीआई कमल सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में निलंबित निरीक्षक को नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा। निलंबित निरीक्षक बिना अनुमति के निलंबन मुख्यालय नहीं छोड़ेगे तथा रक्षित केन्द्र की प्रत्येक गणना में उपस्थित होगे।
खैर उक्त मामले को लेकर शहर में चर्चा जोरों पर है कि बाकी अवैध शराब आखिर कहां गई और कितने रुपए का लेनदेन कर छोड़ी गई। लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 Comments