सागर। पहलवान बाबा मंदिर सागर में विप्र समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एडवोकेट अनिल मिश्रा की अनैतिक गिरफ्तारी ,मनुस्मृति दहन और सरकारों द्वारा ब्राह्मणों के सुननियोजित दमन के कुचक्र के विरोध में चिंतन किया गया। ब्राह्मण समाज की इस बैठक के दौरान सरकारों के द्वारा कभी आरक्षण की आड़ में तो कभी एससी, एसटी एक्ट की आड़ में, कभी अधिकारों के नाम पर तो कभी समरसता के नाम पर, कभी एकता के नाम पर जो षड्यंत्र ब्राम्हणो के खिलाफ चलाए जा रहे हैं वह अब ब्राह्मण समाज भलीभांति समझने लगा है और सरकारों के षड्यंत्र के विरोध में समाज अब प्रत्येक जिले ओर तहसील स्तर पर एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन आयोजित करने जा रहा है। अनिल मिश्रा के समर्थन में दिनांक 9 तारीख को दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से सभागार मोती नगर से एक वाहन रैली का आयोजन किया जावेगा जिसका समापन कलेक्ट्रेट में किया होगा। इस आयोजन में समस्त ब्राह्मण बंधुओ से बड़ी मात्रा में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से दिनकर तिवारी, राजेश पाराशर, प्रफुल्लू दुबे, बीकू भैया, प्रदीप पांडे, शशांक दीक्षित, अशोक तिवारी, प्रवेश पाठक, अभय दुबे, बृजेश मिश्रा, सुमित भार्गव, आनंद पाठक,मुकेश नायक,काशीराम दुबे, सिद्धार्थ शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र उपस्थित थे।
0 Comments