पन्ना । दक्षिण वनमंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र रैपुरा अंतर्गत बीट घुटेही में सायंकालीन गश्त के दौरान अवैध कटाई के उद्देश्य से पहुंची महिलाओं को वन अमले द्वारा रोका गया। मौके पर कुल 13 नग कुल्हाड़ियां शांति पूर्ण तरीके से जप्त की गईं। यह कार्रवाई वन संरक्षण को सुदृढ़ करने हेतु चलाए जा रहे कुल्हाड़ी छोड़ो अभियान के अंतर्गत की गई।
कार्यवाही के दौरान वन अमले एवं ग्राम वन समिति के सदस्यों द्वारा संबंधित महिलाओं को सम्मानपूर्वक समझाइश दी गई कि हरे भरे जीवित पेड़ों की कटाई न करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में जीवित पेड़ों की कटाई किए जाने पर वन विभाग के नियमों के अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रभावी कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक घुटेही रंजना नागर, बीट गार्ड घुटेही राम कुंवर सिंह, बीट गार्ड चमरैया धीरेन्द्र प्रताप सिंह, बीट गार्ड आलोनी बद्री यादव, ग्राम वन समिति अध्यक्ष सुलोचना आदिवासी तथा सुरक्षा श्रमिक भोला आदिवासी, दुर्गेश चौधरी, रासु सिंह और प्रेमलाल चौधरी की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
0 Comments