_कल्दा वन धन विकास केंद्र के उत्पादों को राज्य स्तर पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, जनजातीय सशक्तिकरण को मिली नई पहचान_
पन्ना । भोपाल में दिनांक 17 से 23 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय वन मेला 2025 का समापन भव्य रूप से संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के दौरान दक्षिण पन्ना वनमण्डल अंतर्गत संचालित वन धन विकास केंद्र (VDVK) के लघुवनोपज आधारित उत्पादों को पूरे मध्य प्रदेश में दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रयास के रूप में राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान दक्षिण पन्ना द्वारा किए गए नवाचार, गुणवत्ता और जनजातीय सशक्तिकरण के प्रयासों की राज्य स्तरीय मान्यता है।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, राज्य वन मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन विभाग श्री अशोक बर्नवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री वी एन अंबाडे तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य लघुवनोपज सहकारी संघ डॉ. समीता राजोरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों द्वारा दक्षिण पन्ना वनमण्डल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।
अंतरराष्ट्रीय वन मेले में दक्षिण पन्ना के कल्दा वन धन विकास केंद्र द्वारा चिरौंजी, प्राकृतिक शहद एवं महुआ लड्डू को प्रमुख उत्पादों के रूप में प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त आंवला आचार, त्रिफला चूर्ण, दहीमन, सूखा आंवला, बाल हर्रा तथा बहेड़ा छिलका जैसे विविध लघुवनोपज आधारित उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए।
समस्त आगंतुकों एवं मूल्यांकन समिति द्वारा इन उत्पादों की गुणवत्ता, आकर्षक पैकेजिंग तथा प्रभावी मार्केटिंग प्रयासों की विशेष सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि इन सभी उत्पादों का एफएसएसएआई मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला द्वारा परीक्षण किया गया है, जिसमें उनकी शुद्धता एवं पोषण गुणवत्ता प्रमाणित हुई है।
यह पहल केवल उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं पोषक वन उत्पाद उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय जनजातीय समुदाय की आय में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक सशक्त कदम है। इस सफलता में कल्दा परिक्षेत्र अधिकारी परिवेश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में वनरक्षक सूर्य प्रताप बघेल, वन धन केंद्र सचिव जग बहादुर सिंह गोंड एवं वन धन केंद्र के सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय रहा है। निकट भविष्य में दक्षिण पन्ना वन विभाग द्वारा इन उत्पादों को जिलेवासियों तक सुलभ रूप से पहुंचाने हेतु पन्ना, पवई एवं शाहनगर शहरों में रिटेल आउटलेट प्रारंभ किए जाने की योजना है।
0 Comments