सागर। शहर में तीसरी बार स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु 23 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 पीटीसी ग्राउंड में स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 200 से अधिक स्वदेशी स्टाल लगेंगे। स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत संयोजक कपिल मलैया ने एवं मेला टोली ने आज सोमवार को पीटीसी ग्राउंड में स्थल का निरीक्षण किया और तैयारी का जायजा लिया। कपिल मलैया ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देश में 600 से अधिक मेलों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मेले में गगनचुम्बी झूले होंगे एवं प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही विशेष रूप से स्वावलंबी गांव का निर्माण किया जा रहा है। मेला संयोजिका दीप्ति चंदेरिया ने बताया ने बताया कि स्वदेशी मेला में कुछ स्टॉल और झूले पहली बार सागर में लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय उद्यमियों को नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है तथा स्वदेशी उत्पादों को व्यापक मंच उपलब्ध कराता है। मेला प्रांत संयोजक नितिन पटैरिया ने एवं मेला मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने बताया कि दोपहर 12 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगा मेला में प्रतिदिन स्वदेशी संवाद जैसे विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
0 Comments