Header Ads Widget

हजारों किलोमीटर की यात्रा कर पवई पहुंचे प्रवासी गिद्ध : वन विभाग ने किए समुचित इंतजाम

पवई । शीत ऋतु के आगमन के साथ ही दक्षिण पन्ना वनमण्डल के पवई रेंज में प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी दर्ज होने लगी है। हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर यूरेशियन ग्रिफॉन और हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध पवई पहुंचे हैं, जो आगामी लगभग तीन माह तक यहां प्रवास करेंगे। यूरेशियन ग्रिफॉन कजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान एवं मध्य एशिया से, जबकि हिमालयन ग्रिफॉन हिमालय, तिब्बत और मध्य चीन क्षेत्र से पवई तक की लंबी यात्रा कर यहां आते हैं।

पवई की अनुकूल भौगोलिक स्थिति, विविध पारिस्थितिकी तंत्र और पर्याप्त भोजन उपलब्धता के कारण यह क्षेत्र प्रवासी गिद्धों के लिए एक सुरक्षित और उपयुक्त आवास बनता जा रहा है। वन परिक्षेत्र पवई की टीम द्वारा स्थानीय गौशालाओं से समन्वय स्थापित कर मृत पशुओं के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निस्तारण की व्यवस्था पर भी कार्य किया गया है, ताकि इन गिद्ध मेहमानों को पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो सके।

वन विभाग द्वारा किए जा रहे संरक्षण प्रयासों और सतत प्रबंधन के चलते दक्षिण पन्ना वनमण्डल की मेजबानी इन प्रवासी पक्षियों को आकर्षित कर रही है। यह न केवल क्षेत्र की जैव विविधता की समृद्धि को दर्शाता है, बल्कि गिद्ध संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संकेत भी है।

Post a Comment

0 Comments