टीकमगढ़ // मध्यप्रदेश विकलांग मंच सदस्य ओमप्रकाश अहिरवार ने संगत भोपाल आईहेयर एक्सेस मेटर्स परियोजना के तहत जिले केअस्पताल प्रशासन से मुलाकात की। उन्होंने अस्पतालों को दिव्यांगजनों के लिए और अधिक सुलभ कैसे बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा की।
सीएमएचओ डॉ बीके मोहरे,सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, अस्पताल प्रबंधक मैम अंकुर साहू व इंजीनियर अभिषेक चतुर्वेदी के साथ दिव्यांगजन क्षेत्र के जांचकर्ताओं ने भी भाग लिया। टीम सदस्यों ने इस वर्ष की शुरुआत में किए गए सुगम्यता आडिट के आधार पर परियोजना के निष्कर्ष प्रस्तुत किए। इसमें अस्पतालों का दौरा करने वाले जांचकर्ताओं के अवलोकन, सुझाव और इस वर्ष जून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल इंजीनियरों के सहयोग से बनाई गई योजनाएं शामिल थी।
0 Comments