सागर। जिले के केसली विकासखंड की रहने वाली रिंकी पटवा एक साधारण गृहिणी है। गांव की महिलाओं की तरह रिंकी भी घर संभालतीं लेकिन उनके मन में हमेशा एक सपना था अपना खुद का छोटा सा व्यवसाय शुरू करना, ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें। रिंकी पटवा बताती है कि जिला प्रशासन के अधिकारी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में बताया। यह योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जो सूक्ष्म खाद्य उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। योजना के क्षमता निर्माण घटक के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और वित्तीय मदद दी जाती है। अधिकारी ने बताया कि इस योजना से महिलाएं आटा चक्की, मसाला पीसने की मशीन या अन्य खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगा सकती हैं, और इसके लिए आसानी से लोन मिल सकता है। रिंकी ने योजना के तहत आटा चक्की और मसाला चक्की लगाने के लिए ऋण हेतु आवेदन किया। योजना के तहत 5 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हो गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत ऋण स्वीकृत होने पर रिंकी पटवा ने कलेक्टर संदीप जी आर एवं मध्यप्रदेश शासन का धन्यवाद किया।
0 Comments