Header Ads Widget

रेलवे ट्रैक पर युवक का मिला शव — परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, कहा- अज्ञात व्यक्ति कर रहा था ब्लैकमेल


महोबा । जनपद के बरीपुरा रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार देर रात एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दादरी गांव निवासी 25 वर्षीय कोमल राजपूत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कोमल शहर के आलमपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि कोमल को पिछले कुछ समय से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। वह उससे रुपयों की मांग कर रहा था और जान से मारने की धमकी भी देता था। कोमल मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था और दोस्तों व परिजनों से उधार पैसे मांगता रहता था।
मृतक के भाई और दोस्तों ने बताया कि कोमल ने कुछ दिन पहले ही एक अज्ञात नंबर पर ₹19,500 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था। उनका कहना है कि रुपए न देने पर उसकी हत्या कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मोबाइल कॉल डिटेल्स व बैंक ट्रांजैक्शन की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments