हादसे की जानकारी जैसी ही गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत को होने पर झाँसी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों को देखा और चिकित्सकों को उनके अच्छे से अच्छे उपचार के लिए कहा.
मोठ । नगर समथर थाना क्षेत्र के बुढेरा घाट पर थाना पूछ के ग्राम धौरका से रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे लेकर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए थाना अध्यक्ष समथर योगेंद्र सिंह को घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस बल लेकर पहुंचे और नजदीकी ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस पर डायल 112 की सहायता से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया वही पुलिस क्षेत्रा अधिकारी अजय श्रोती और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी
पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ भेजा गया तहसील मोठ क्षेत्र थाना पूछ के ग्राम धौरका से रविवार को सैकड़ो श्रद्धालु जवारे लेकर मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के लिए जवारे लेकर जा रहे थे जैसे ही पहुंच नदी पुल पर पहुंचे तथा ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्रॉली पुल के नीचे नदी में गिर गया तभी लोगों में अफरा तफरी मच गई आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया एंबुलेंस के जरिए शकुंतला 53 पत्नी किशोरी राजपूत रिकी 26 वर्ष इतनी रविंद्र कुशवाहा सोना 68 पत्नी परमोले पंकज कुशवाहा 18 वर्ष पुत्र एरारी कुशवाहा कार्यं मोहल्ला चिरगांव थाना बंदना 18 पुत्री प्रमोद कुमार सहोदरा 40 वर्ष पत्नी दिनेश कुमार गंभीर 12 वर्ष पुत्र राम खिलौने राजपूत राघवेंद्र 30 पुत्र चंदन सिंह मीठी 12 पुत्री रवि राजपूत यश राजपूत 11 वर्ष का पुत्र राघवेंद्र राजपूत तथा सीता 26 बस पत्नी धर्मेंद्र राजपूत को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौठ लाया गया जहां डॉक्टरों ने सीता राजपूत को मृत घोषित कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि आज का ट्राली में अधिक लोगों के सवार होने और पुल पर अचानक मोड आने के कारण हुआ पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा घटना की सूचना मिलते ही गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के पुत्र राहुल राजपूत भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कपिल मुदगिल भरत राजपूत मोहित उदैनिया दिनेश राजपूत पूर्व प्रधान वसोवई शतीश राजपूत सुरजीत राजपूत आदि अस्पताल पहुंचे एवं मरीज से मुलाकात की घटना की सूचना मिलते SDM अवनीश कुमार तिवारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारी मरीज को अच्छा उपचार करने का निर्देश दिए
इस हादसे की जानकारी जैसी ही गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत को होने पर झाँसी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों को देखा और चिकित्सकों को उनके अच्छे से अच्छे उपचार के लिए कहा. इस हादसे में एक महिला की मृत्यु की दुखद जानकारी भी मिली है. जिलाधिकारी को हादसे की जानकारी दी एवं प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद के लिए कहा है. मैं इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हूं, संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री राहत कोष मृतक आश्रित एवं घायलों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए प्रयास कर रहा हूं।
0 Comments