Header Ads Widget

डेढ़ सौ कैरेट हीरे की बात निकली झूठी जांच के उपरांत पता चला कि यह हीरा नहीं स्फटिक पत्थर है

पन्ना । जय बहादुर सिंह निवासी मैहर, ने थाना कोतवाली पन्ना में 6 सितंबर 2025 को शिकायत की थी कि पार्टनरों के अनुमान हो जाने से बिलखुरा के पार्टनर में हीरा मिल जाने के बाद हीरे को दवा लिया है और अब वह अनाप-शनाप बातें कर रहा है और हीरा देने से मना कर रहा है जबकि उसके द्वारा पूर्व में इंदौर के पार्टनर को फोटो भेजी गई थी और अब वह हीरे देने में आनाकानी कर रहा है फोटो में जो हीरा है वह हीरा करीब डेढ़ सौ कैरेट का प्रतीत होता है 

जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली पन्ना द्वारा इस पूरे मामले की जांच की गई और जांच में हीरे को पार्टनरों से जप्त किया गया और हीरा कार्यालय में परीक्षण के लिए भेजा गया जब आज परीक्षण हुआ तो पता चला कि यह हीरा नहीं है स्पेक्टिक पत्थर है और इसका वजन लगभग 132 कैरेट है यदि यह हीरा होता तो इसका वजन लगभग 50 करोड रुपए से अधिक होता

Post a Comment

0 Comments