Header Ads Widget

नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत:परिजनों ने 'जहर देकर हत्या' की लगाए आरोप


पन्ना ​। जिले के गुनौर क्षेत्र पिपरिया गाँव की 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा प्रियंका सिंगरौल की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतिका की माँ फूल बाई सिंगरौल ने 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सीधे तौर पर धीरेन्द्र सिंगरौल और सुनील सिंगरौल पर 'दूध में जहर मिलाकर हत्या' का संगीन आरोप लगाया है।
​माँ का दावा है कि अस्पताल में होश में आने पर बेटी ने जहर दूध में पिलाए जाने की पूरी कहानी बताई थी, जिसका रिकॉर्ड उनके पास सुरक्षित है, लेकिन अगले ही दिन बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
​इससे भी गंभीर बात यह है कि माँ ने सलेहा थाना पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई करने में जानबूझकर टालमटोल करने का आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर है, वहीं माँ ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से तुरंत FIR दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि बेटी को न्याय मिल सके। और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके ।

Post a Comment

0 Comments