पन्ना। भारत सरकार द्वारा आम लोगों को सस्ती दबाए जेनेरिक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में जन औषधि केंद्र के नाम से मेडिकल की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है जिसका लोगों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है तथा दुकान के बाहर शासकीय दुकान लिख कर सरकार एवं शासन को भी बदनाम किया जा रहा है तथा इसी की आड़ में नशीली एवं प्रतिबंधित दबाए बेची जा रही है इसी प्रकार का मामला पन्ना जिला मुख्यालय का सामने आया है महेंद्र भवन के पास भाजपा के नेता अभिलाष साहू द्वारा जन औषधि केंद्र के नाम से दुकान खोली गई है जिसमें जन औषधि केंद्र ना लिख कर सरकारी दवा दुकान लिखा गया है _तथा लोगों_ को प्रतिबंधित दवाएं विक्रय की जा रही थी जिसकी लत में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है । उक्त मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ क्योंकि दुकानदार एक युवा को लगातार नशा की दवाई दे रहा था जिसकी जानकारी परिजनों को लगी तो बखेड़ा खड़ा हो गया। संबंधित द्वारा स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की गई जिस पर दुकान को शील्ड कर दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है
0 Comments