खुरई में शानदार प्रदर्शन, अब राजगढ़ में दिखाएंगे दम
पवई /पन्ना। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 17 वर्ष वर्ग बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता में पवई विकासखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। खुरई (जिला सागर) में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में पन्ना जिले से चार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
चयनित खिलाड़ियों में कुमारी आकांक्षा यादव, कुमारी गायत्री कबीरपंथी, कुमारी प्रज्ञा गुप्ता और कुमारी आशीर्वाद कॉल शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी पवई विकासखंड से हैं और अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारंगपुर, जिला राजगढ़ में पन्ना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह चयन जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे एवं जिला खेल अधिकारी राजेश मिश्रा के निर्देशन में हुआ। वहीं, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हुकुम सिंह यादव, सहायक संचालक सुश्री नम्रता जैन और विकासखंड खेल प्रभारी श्री विवेक शंकर सिंह ‘रवि’ के नेतृत्व में पवई क्षेत्र में विभिन्न खेल गतिविधियाँ लगातार आयोजित की जा रही हैं।
आयोजकों ने बताया कि आगामी प्रतियोगिताओं में पवई से और 10 से 12 खिलाड़ियों के राज्य स्तर पर चयन की संभावना है। उम्मीद है कि इस वर्ष पवई के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचकर जिले का नाम रोशन करेंगे।
खेल आयोजनों में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राजेश पटेल, सहायक बीईओ संतोष कुमार गौतम, बीएससी , रघुवीर तिवारी, श्रीकांत पटेल, सौरव जैन, जनशिक्षक श्री अरविंद दिवाकर पांडे, अमित कुमार अग्रवाल तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की खेल शिक्षिका श्रीमती प्रीति चौरसिया सहित अनेक अधिकारियों एवं शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा ।
0 Comments