“सेवा न्यास बुंदेलखंड के गरीबों और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व सम्मानित करने में सदैव अग्रसर हैः डॉ. राकेश मिश्र”
25 गॉंवों के 319 महिला पुरूषों ने कराई आँखों कीं जॉंच व कान की मशीनेंः
धवर्रा/नौगांव । नौगांव के सीमावर्ती ग्राम धवर्रा (जनपद महोबा, उ.प्र.) स्थित ‘नीलकंठ धाम’ की पावन भूमि पर स्वर्गीय पं. गणेश प्रसाद मिश्र (दद्दा जी) की नवम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, सुंदरकांड पाठ, प्रसाद वितरण एवं 46वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भव्य रूप से संपन्न हुआ। साथ ही “नेह निकुंज, बम्हनगवां, रीवा रोड, सतना” में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें सतना सहित आसपास के क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
46वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर : 319 कान और नेत्र परीक्षण सहित व्यापक जनसेवा
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में:
• कान परीक्षण एल्पस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली द्वारा 56 को मिली मशीनें।
• नेत्र परीक्षण सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड चित्रकूट (सतना, म.प्र.) के विशेषज्ञों द्वारा 263 का किया गया।
ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क दवा वितरण, श्रवण यंत्र परीक्षण, मोतियाबिंद चयन, और नेत्र परामर्श की व्यवस्थाएँ की गईं।
सेवा न्यास द्वारा वस्त्र, ट्रैक सूट, बल्ब, बैग, साड़ी, कंबल, घड़ी व प्रभु श्रीराम का चित्र आदि भी वितरित किए गए, जिससे ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष रहा।
स्वास्थ्य शिविर के लाभार्थियों के विचार एवं अनुभव:
*श्रीमती कमला देवी (धवर्रा):* “पहले भी कई बार गांव में इतने बड़े डॉक्टरों की टीम मिश्रा जी लेकर आये हैं। मेरे कान का इलाज हुआ और अब सुनने में बहुत राहत है।”
रामकुमार रावत (नौगाँव): “नेत्र परीक्षण में मोतियाबिंद की पहचान हुई। डॉक्टरों ने बताया कि अब ऑपरेशन चित्रकूट में नि:शुल्क होगा, इसके लिए सेवा न्यास का बहुत बहुत आभार।”
श्रीमती सविता अनुरागी (खमा): “सेवा न्यास ने गरीबों के लिए जो किया, वह प्रेरणादायक है। गांव में ऐसा आयोजन हर साल होना चाहिए।”
युवा लाभार्थी आकाश दीक्षित(बिलहरी): “स्वास्थ्य के साथ शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी सेवा न्यास का काम शानदार है।”
ग्रामीणों ने कहा कि: “सेवा न्यास वास्तव में समाजसेवा का पर्याय बन चुका है जो बिना भेदभाव हर वर्ग के लोगों की मदद कर रहा है।”
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. राकेश मिश्र का संदेश:
सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहाः
“हमारे पूज्य पिताजी पं. गणेश प्रसाद मिश्र (दद्दा जी) का जीवन समाज, शिक्षा, खेल और संस्कृति की सेवा के लिए समर्पित था। सेवा न्यास का उद्देश्य गरीबों, विद्यार्थियों, किसानों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है, ताकि बुंदेलखंड आत्मनिर्भर बन सके।”
उन्होंने बताया कि “नीलकंठ धाम धवर्रा और नेह निकुंज सतना जैसे स्थलों से सेवा की यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी।”
भजन मंडली (सुंदरकांड पाठ टीम)
भक्ति रस से ओतप्रोत सुंदरकांड पाठ एवं भजन कार्यक्रम में मनोज तिवारी, अंतू तिवारी, रिंकू राठौर, अंकू राठौर, अनिल खरे, दिव्यांशु मिश्र एवं विनीत रावत ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सुंदरकांड पाठ, भजन “श्रीराम जय राम जय जय राम” की गूंज से पूरा धवर्रा परिसर भक्तिमय हो उठा।
विशिष्ट अतिथि और सम्मान समारोह:
कार्यक्रम में स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज (भीमकुंड), श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक (पूर्व विधायक), श्री संतोष गंगेले ‘कर्मयोगी’ (छतरपुर), पं. सुधीर शर्मा, डॉ. लक्ष्मी नारायण रावत, आलोक जायसवाल, अनूप तिवारी सहित अनेक अतिथियों को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिविर सहयोगियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति:
कार्यक्रम में बॉबी असाटी, अंजुल सक्सेना, राकेश पाठक, सुशील द्विवेदी, धीरेंद्र गुप्ता, रमाशंकर मनीषी, हरसू महाराज, प्रदीप मिश्र, सुलोक मिश्र, नीरज भार्गव, कन्हैया अग्रवाल, डॉ. पुरुषोत्तम गंगेले, मनोज तिवारी, नीरज रावत, सौरभ मिश्रा, आर.के. त्रिवेदी, ललित नायक, विजय सिंह, नरेंद्र मिश्रा टिबलू, राधे शुक्ला, नरेश वर्मा(जिला कार्यवाह), सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम संचालन में अनूप मिश्र, श्रीराम रिछारिया, रिंकू राजा, बृजेश बाजपेई, मोहित मिश्रा, बबलू पाल, गौरव मिश्र, नारायण अनुरागी, देवी पाल, मुकेश राजपूत का विशेष सहयोग रहा।
*
0 Comments