- पीएम मोदी के जन्मदिन पर मकरोनिया में सेवा प्रकल्प कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित
सागर। देश के 140 करोड़ भारतीयों के प्रेरणास्रोत जिनके नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर शुभारंभ हुए सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सेवा प्रकल्प का नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर नरयावली विधानसभा के मकरोनिया में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार योजना एवं 8 वें पोषण माह की शुरुआत की है। पूरे देश में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को मजबूती देने के लिए यह ऐतिहासिक स्कीम लॉन्च की गई है। यह अभियान महिला और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत पूरे देश में एक लाख से अधिक स्वस्थ शिविर लगाये जा रहे है।
उक्त उद्गार नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सिविल अस्पताल) मकरोनिया में आयोजित नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर अवसर पर कहीं।
प्रात: 10 से सांय 4 बजे आयोजित शिविर में 1573 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। 2500 विभिन्न प्रकार की लेब जांच की गई। 30 लाभार्थियों की सोनोग्राफी,22 के एक्सरे के साथ नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जेडी डॉ.नीना गिडियन,सीएचएमओ डॉ. ममता तिमोही, डॉ.आर.के. खरे,डॉ.श्वेता स्टीफन,शासकीय एवं प्रायवेट चिकित्सक विशेषज्ञ, नपा अध्यक्ष मिहीलाल,मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण,लाभार्थी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्तागण संपूर्ण विधानसभा से सम्मिलित हुऐ।
0 Comments