Header Ads Widget

विधायक ने सांसद के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात,उन्हें सागर आने का न्योता दिया



सागर। विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में सागर लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद डॉ. लता वानखेड़े के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक जैन ने मंत्री खट्टर को सागर आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विधायक जैन ने सागर के ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार से विशेष राशि की मांग की थी। उस समय मंत्री खट्टर ने सुझाव दिया था कि यह कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किया जा सकता है।
विधायक जैन ने मंत्री को झील से संबंधित चल रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सागर की पहचान उसके प्राचीन तालाब से जुड़ी हुई है और उसके संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण से शहर को पर्यटन एवं पर्यावरण दोनों क्षेत्रों में लाभ होगा। इस अवसर पर विधायक जैन ने मंत्री खट्टर से सागर के छोटे तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु राशि की मांग की और उन्हें आग्रहपूर्वक सागर आमंत्रित किया कि वे सागर आकर तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन करें।
सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि सागर के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका अहम है और मंत्री खट्टर के आगमन से तालाब के संरक्षण कार्य को और गति मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments