सागर। आम आदमी पार्टी सागर जिला इकाई द्वारा सागर शहर के 48 वार्डों में शुरू किया गया हर घर जानसंपर्क अभियान आज लगातार 8 वे सप्ताह भी सागर के तिली वार्ड में जिला सचिव हृदेश पाटकर,नगर अध्यक्ष ज्योतिष सोनी के नेतृत्व एवं आप पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक साथ वार्ड में पहुँचकर पंपलेट, स्टीकर के साथ जनसंपर्क अभियान किया गया। इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी सागर के जिला अध्यक्ष डी के सिंह, स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी रामसेवक पावर,जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,जिला सचिव हिरदेश पाटकर,जिला उपाध्यक्ष एस के खत्री,जिला कार्यालय प्रभारी माधव अहिरवार,जिला संयुक्त सचिव अमर चौधरी, नगर अध्यक्ष ज्योतिष सोनी,आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
0 Comments