दबंग बुन्देलखण्ड
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रो. अशोक अहिरवार को इतिहास विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी यह नियुक्ति आगामी तीन वर्ष के लिए की गई है। प्रो. अहिरवार आधुनिक एवं सामाजिक इतिहास के अध्येता हैं। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा उन्हें राष्ट्रीय लघु उद्योग विकास निगम के स्वतंत्र निदेशक की जिम्मेदारी भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रो. अहिरवार विश्वविद्यालय के संपदा अधिकारी के साथ-साथ लाइजनिंग ऑफिसर भी हैं. इससे पूर्व वे 2016 से 2019 तक इतिहास विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं. विभाग तथा विश्वाविद्यालयों के शिक्षकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।
0 Comments