दबंग बुन्देलखण्ड
सागर। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस 6 कमेटी सागर शहर के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहां कि पूरे बजट में बेरोजगारी कम करने के बारे में और नौकरियां बढ़ाने के विषय में कुछ भी नहीं कहा गया। युवाओं के मन में इससे निराशा आएगी। यह बजट मोदी सरकार का लोगों की आंखों में झूल झोंकने का प्रयास है। विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास से 54 लाख करोड रुपए से अधिक वसूल किया है उन्हें अब वह 12 लाख तक की छूट का लॉलीपॉप दे रहे है। "
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि इस बजट में एक बार फिर इस देश के किसानों के साथ छल किया गया है।किसान लंबे समय से न्यूनतम फसल मूल्य एसपी देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे, और सेकड़ो आंदोलन रत किसान शहीद भी हुए थे लेकिन पूरे बजट में फसलों पर एमएसपी बढ़ाने की कोई बात नहीं की गई। एक ओर सरकार सौर ऊर्जा मैं सब्सिडी देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर सौर ऊर्जा से जुड़ी चीजों पर टैक्स में वृद्धि करके अपनी कमाई का जरिया बना रही है। आम आदमी की जरूरत के सामानों में वृद्धि का बजट दिया है वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने।
0 Comments