Header Ads Widget

एक सुर में गरजे सागर के ब्राह्मण मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेड में सौंपा ज्ञापन


दबंग बुन्देलखण्ड 
राजेश पाराशर

सागर/गत दिवस जबलपुर जिले के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम टिमरी में हुए चार ब्राह्मणों के सामूहिक हत्याकांड का सागर में ब्राह्मण समाज द्वारा प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया इसमें सागर के सभी ब्राह्मण संगठन शामिल हुए सभी ब्राह्मण एक सुर में गरजते नजर आए।दोपहर 12बजे से खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में समाज जन एकत्रित होकर जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेड के ज्ञापन स्थल गेट पर पहुंचे लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने आते नहीं दिखा तो मुख्य सड़क पर ब्राह्मण समाज ने जाम लगा दिया रोड के तीन तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिला कलेक्टर के अवकाश पर होने से आनन फानन में डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव ज्ञापन लेने पहुंची इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। ज्ञापन के अवसर पर युवा सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी ने कहा दिन दहाड़े निहत्थे चार ब्राह्मणों को आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया और पुलिस प्रशासन उचित से उचित कार्यवाही होती नहीं दिख रही इसलिए ब्राह्मण समाज को पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरने मजबूर होना पड़ा शीघ्र ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होकर फास्ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने कहा जिस जगह ये हत्याकांड हुआ है वहां आरोपियों का ही घर है जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे है उसकी क्लिप और सीडीआर पुलिस को जब्त करनी चाहिए थी जो तत्काल नहीं कि है इसका मतलब उन दबंग आरोपियों के दबाव में पुलिस भी हो सकती है उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे ने कहा आरोपी किसी जाती या समुदाय के नहीं होते ये सिर्फ अपराधी होते है जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने हत्या जैसे घिनौने कृत्य करते हैं निष्पक्ष जांच और कार्यवाही होनी चाहिए। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.रामावतार पांडे के कहा हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा दिया जाए,आरोपियों के मकान ढहाने के साथ घायलों का भी उचित इलाज कराया जाना चाहिए।सनाढ्य सभा के अध्यक्ष पं.राकेश दुबे के कहा यदि किसी अन्य वर्ग या समुदाय के व्यक्तियों की ऐसी सामूहिक हत्याएं हुई होती तो भारत बन्द तक हो जाता पर ब्राह्मण समाज के व्यक्ति मारे गए और हमारा समाज सभ्य समाज है पर सभ्यता की परीक्षा ना ली जाए अब ब्राह्मण भी न्याय मांगना जानता है। शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा ब्राह्मण समाज पर हर तरफ अत्याचार हो रहा है अब ये सहनशीलता से ज्यादा होता जा रहा है कोई भी असामाजिक तत्व सीधे साढ़े ब्राह्मण को मौत के घाट उतार दे ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज संस्था के दिनकर तिवारी ने कहा आज ज्ञापन में जो मांगे रखी गई हैं इनपर शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज उग्र प्रदर्शन करेगा।इस अवसर पर समाज कल्याण सभा के प्रफुल्ल दुबे,भुवनेश शर्मा,अमित रामजी दुबे,इंद्रजीत दुबे,रामचरण शास्त्री, गोलू रिछारिया,राहुल चौबे,अर्पित पांडेय,बालमुकुंद शास्त्री,रामचंद शर्मा,विद्याभूषण तिवारी,प्रवीण रिछारिया,शिवशंकर मिश्रा,दीपक तिवारी,रामेश्वर दुबे,भगवत शास्त्री,अमित कटारे,दिनेश पाण्डे,शिवनारायण शास्त्री,प्रियंक दुबे,इंद्रभूषण तिवारी,गौरव दुबे, शशांक दीक्षित,गोलू तिवारी,नंदन पाण्डेय,राजेश पाराशर सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments