प्रजापति समाज ने भाजपा प्रत्याशी व विधायक शैलेंद्र जैन को किया सम्मानित
सागर। प्रजापति समाज द्वारा काकागंज वार्ड स्थित अखाड़े में सागर से भाजपा प्रत्याशी व विधायक शैलेंद्र जैन के सम्मान में कार्यक्रम का किया गया। कार्यक्रम में समाजजनों ने भाजपा प्रत्याशी व विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा समाज के लिए किए गए उनके कार्यों व सहयोग के लिए सम्मान किया। समाज की ओर से उद्बोधन देते हुए मुरली प्रजापति ने कहा कि शैलेंद्र जैन हमारे नेता हैं और उन्होंने सदैव प्रजापति समाज को अपना परिवार माना है। जब-जब हम पर मुसीबत आई है, उन्होंने हमारा सहयोग किया है। चाहे शासन हो या प्रशासन सभी के स्तर पर आगे आकर समाज के प्रतिनिधि के रूप में हमारा प्रतिनिधित्व किया है। अब विधानसभा चुनाव में हमारा फर्ज बनता है कि हम उनका सहयोग करें। यह काम हमारी समाज करेगी भी।
कार्यक्रम को विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी जैन ने संबोधित करते हुए कहा प्रजापति समाज से मेरा काफी गहरा नाता है। समाज के एक एक परिवार से मेरा रिश्ता अटूट है। मैंने यथाशक्ति समाज का सहयोग करने का प्रयास किया है। अनेकों बार अधिकारियों ने जानने का प्रयास किया कि विधायकजी का प्रजापति समाज से क्या संबंध है? जो उनके लिए इतना समर्पित होकर कार्य करते हैं। मैं उनसे कहता था यह हमारा परिवार है। मैं आज भी यही बात दोहरा रहा हूं कि प्रजापति समाज मेरा परिवार है। हमने सदैव आपके पक्ष में खड़े होकर सहयोग किया है। आगे भी करूंगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया जी श्री जुगल प्रजापति वार्ड पार्षद भारत माते संत कबीर वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र खटीक, संजू प्रजापति, राजेश प्रजापति, विनोद रेता गुलझारी, मुरलीधर जी कल्लू बड़कुर रामचरण बड़कुर राजू को प्रजापति अशोक प्रजापति संजू प्रजापति नारायण मलखान चौधरी,अरविंद प्रजापति , नीलेश प्रजापति, दीनदयाल, हीरालाल,कमल प्रजापति उपस्थित थे।
0 Comments