Header Ads Widget

महावीर फॉर्मेसी कॉलेज मे हुआ मलेरिया जारूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन


टीकमगढ़ । जिले के प्रथम महावीर फार्मेसी कॉलेज द्वारा दिनांक 28-07-2023 को चर्म रोग चिकित्सा शिविर एवं मलेरिया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मनोज मडवेया, महामंत्री- भगवान महावीर वाल संस्कार केन्द्र टीकमगढ़ एवं एच एम रावत, जिला मलेरिया अधिकारी टीकमगढ़ उपस्थित रहे इसी क्रम में संस्था के 1200 बच्चों एवं अभिभावकों ने भाग लिया जिसमें से डॉ शिशिर जैन द्वारा 90 बच्चों का गहन परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क औषिधि उपलब्ध कराई एवं डॉ निखिल श्रीवास्तव द्वारा 45 बच्चों का परीक्षण करके निःशुल्क औषिधि उपलब्ध कराई इसी के साथ जिला मलेरिया अधिकारी एवं एम रावत द्वारा मलेरिया एवं फाइलेरिया बीमारी के लिए बच्चों को जागरूक किया गया संस्था के महामंत्री  मनोज मडवैया द्वारा आभार व्यक्त किया गया महावीर फॉर्मेसी कॉलेज के प्राचार्य निखिल श्रीवास्तव एवं भगवान महावीर बाल संस्कार केन्द्र स्कूल प्रभारी प्राचार्य विनीत श्रीवास्तव एव उप प्राचार्य बी एस यादव ने भी सभी को धन्यवाद व्यक्त किया महवीर फॉर्मेसी कॉलेज जिले का सर्वप्रथम एवं एक मात्र पीसीआई से प्रमाणित कालेज हैं जो भगवान महावीर बाल संस्कार केन्द्र समिति टीकमगढ़ द्वारा संचालित है।

Post a Comment

0 Comments