Header Ads Widget

केरोसिन का कोटा खत्म करने पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा


 
सागर। केरोसिन का कोटा खत्म करने से दर दर भटक रही मध्यमवर्गीय जनता के समर्थन में शिवसैनिको ने उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी के नेतृत्व में कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर केरोसिन का कोटा बढ़ाने की मांग है। पप्पू तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही आघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण जनता परेशान है और उसके ऊपर केरोसिन भी बंद कर दिया गया। जिससे रात के अंधेरे में बरसाती जहरीले जीव-जंतु का शिकार ग्रामीण हो रहे हैं। गरीब किसानों का एकमात्र सहारा केरोसिन था जो प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया। केरोसिन कटौती के चलते जिले के कई गरीब परिवार राशन के दुकानों पर चक्कर लगाते देखें जा रहे हैं। केरोसिन वितरण करने वाले  डीलर के पास के पास कोई जवाब नहीं है कि केरोसिन आएगा कि नहीं। शिवसेना ने केरोसिन को गरीब जनता एवं किसानों की मूल आवश्यकता बताते हुए की गई केरोसिन कटौती को वापस लेने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments