-12 घंटे बाद घटना स्थल पहुंचे कलेक्टर,एसपी
साग़र/शाहगढ़। नगर के बीच से निकली लांच नदी पर बने स्टॉप डेम के ऊपर से गुजर रहा 21 वर्षीय युवक अचानक नदी के आए तेज बहाव में बह गया था। उसकी खोजबीन जारी है, लेकिन सुबह से ही तेज बारिश होने से नदी में पानी का प्रवाह तेज होने के कारण लगातार सर्च ऑपरेशन रहने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस व रेस्क्यू टीम द्वारा नदी में बहे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लांच नदी में बहे युवक का पता नहीं चल सका है। हालांकि समय बीतने के साथ ही उसके जीवित रहने की संभावना भी कम हो रही है। बता दें कि शाहगढ़ के चंदशेखर आजाद वार्ड निवासी बाबूलाल जैन सुनवाहा वालों का 21 वर्षीय नाती अमित जैन प्रतिदिन की भांति सुबह छह बजे स्टॉप डेम से होकर दूध डेयरी पर दूध लेकर घर की ओर आ रहा था, प्रत्यक्षदर्शियों ने स्टॉप डेम पर बीच में खड़े अमित को जल्द ही दौड़ लगा कर खुद को पानी के अचानक आए तेज बहाव से खुद को बचाने के लिए प्रेरित किया गया।लेकिन अमित पानी के बहाव से खुद को बचाने के लिए डेम के फाटकों में लगें लोहे के इंगल को पकड़ कर वही बैठ गया, लेकिन पानी का तेज बहाव ने अमित के प्रयास पर पानी फेर दिया और देखते ही देखते तेज बहाव के साथ अमित भी बह गया। सुबह से ही संबंधीजन मित्रों का उसे खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फोरन ही घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार जीसी राय, टीआई कृपाल मार्को ने जानकारी लेते हुए तत्काल एसडीईआरएफ की टीम बुलाई गई है। साथ ही ग्रामीणों की मदद लेकर युवक की तलाश शुरू कराई। नदी में करीब दो घंटे तक रेस्क्यू टीम द्वारा पनडुब्बी नाव के जरिए तलाशी अभियान चलाया , इसी बीच बारिश भी लगातार होती रही वही नाव भी पंचर हो गई और रेस्क्यू ऑपरेशन रुक गया ।
खोजबीन में आ रही दिक्कत
घटना के 12 घंटे बाद शाहगढ़ पहुंचे बंडा विधायक तरवर सिंह ,कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना स्थल के स्टॉप डेम का जायजा लिया और युवक के परिजनों से मिले उन्हे ढांढस दिया, वही नगरवासियों ने कहा कि लांच नदी पर पुल निर्माण तथा स्टॉप डेम की ऊंचाई बढ़ाने और रैलिंग लगने से लांच नदी में आए दिन होने वाली इन घटनाओं से निजात मिल सकता है। फिलहाल देर शाम दूसरी नाव के साथ एसडीईआरएफ की टीम द्वारा युवक की तलाश शुरू कर दी थी। घटना को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे अमित जैन डेयरी से दूध लेकर स्टॉप डेम से होकर आ रहा था। उसी समय वह नदी में बह गया था। सूचना मिलने के बाद से पुलिस व रेस्क्यू की टीम के द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है। स्टॉप डेम पर बारिश में आवागमन को भी बंद करने के निर्देश तहसीलदार जीसी राय को दिए गए हैं।
0 Comments