उत्तर प्रदेश और दिल्ली महिला टीमों ने जीते अपने-अपने लीग मैच, टीकमगढ़ और बिहार हारे
टीकमगढ़। स्थानीय नजरबाग खेल मैदान पर चल रहे अमर शहीद लैदरबाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच यूपी और टीकमगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें यूपी ने रनों की बरसात कर अपना मैच आसानी से जीत लिया। इसी प्रकार दूसरे संघर्षपूर्ण मुकाबले में दिल्ली ने बिहार को पराजित कर अपना विजयी अभियान शुरू किया। यहां बता दें कि दिल्ली टीम की महिला खिलाडिय़ों का क्षेत्र रक्षण, बालिंग और बैटिंग सभी शानदार है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम श्री पटैल उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर अपनी शुभकामनायें दीं। टूर्नामेंट समिति के संयोजक विनय प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। बताया गया है कि नगर के नजरबाग ग्राउंड में अमर शहीद महिला अंतर्राजेय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। आज दूसरे दिन का मैच टीकमगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम 158 रन से विजयी रही। इसी प्रकार दूसरा मैच दिल्ली एवं बिहार के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली 4 विकेट से विजेता रही। आज के खेलों के मुख्य अतिथि एडीएम प्रेम सिंह चौहान टीकमगढ़, एसडीएम सीपी पटेल, टीकमगढ़ एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या एवं थाना प्रभारी मनीष कुमार रहे। वहीं अतिथि के रूप में संजय नायक उपस्थित रहे। लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक विनय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमर शहीद महिला अंतर राज्य लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 लगातार 8 वर्षों से यह आयोजन करवाते आ रहे हैं। इस वर्ष मुख्य रूप से 9 टीमें आमंत्रित की गई हैं, जिसमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, टीकमगढ़, उत्तराखंड, बिहार झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार प्रदीप खरे, गिरीश खरे, बीडी यादव, इरफान खान, सुधीर पटैरिया, रियाजुद्दीन खान, अकरम खान, अरमान खान, महेंद्र द्विवेदी, ऋषभ खरे सहित अनेक नगरवासी उपस्थित रहे। आज टूर्नामेंट का दूसरा दिन था। बीते रोज टूर्नामेंट का उद्धाटन जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने किया था। स्थानीय नजरबाग मैदान में हुये रोमांचक मैचों का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट आयोजन के लिये बेहतर इंतजाम किये हैं। इस दौरान यूपी महिला टीम के गगनचुंभी छक्कों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
0 Comments