पन्ना । मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पन्ना जिला इकाई में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु एक बार फिर अनुभवी नेतृत्व पर भरोसा जताया गया है माननीय प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर–छतरपुर संभाग प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल तथा छतरपुर संभाग अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अनुशंसा पर धनंजय श्रीवास्तव को लगातार पांचवीं बार पन्ना जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
वहीं पन्ना जिला इकाई के महासचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह को पुनः यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है यह नियुक्ति प्रांतीय महासचिव सत्यनारायण वैष्णव द्वारा की गई संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में पन्ना जिले में श्रमजीवी पत्रकारों के हितों, सम्मान, स्वाभिमान एवं अधिकारों की रक्षा और सशक्त रूप से की जाएगी
इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया गया कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सदैव जिले के सभी श्रमजीवी पत्रकार साथियों के मान–सम्मान, स्वाभिमान और अधिकारों के लिए मजबूती से खड़ा रहेगा,संगठन ने पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प दोहराया
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया है कि वे 12 जनवरी 2026 तक पन्ना जिला कार्यकारिणी का गठन पूर्ण करें, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके
लगातार पांचवीं बार जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर धनंजय श्रीवास्तव को पन्ना जिला इकाई के समस्त श्रमजीवी पत्रकार साथियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई पत्रकारों ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा और पत्रकार हितों की आवाज और अधिक मजबूती से उठेगी
0 Comments