सागर। भारतीय जैन मिलन शाखा मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 ने इस कड कड़ाती ठंड में प्रथम चरण में अतिशय तीर्थ क्षेत्र तपोवन सिदगुवां एवं सिद्ध क्षेत्र नैनागिर जी में कार्यरत कर्मचारियों, मज़दूरों एवं जरुरत मंदों को ऐसी भीषण ठंड में कम्बलों का वितरण कर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। जैन मिलन के सदस्यों ने सर्वप्रथम मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर तीर्थ वंदना की, तत्पश्चात कम्बलों का वितरण किया। सुरेश जैन अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्य अहिंसा, करुणा और परोपकार जैसे जैन सिद्धांतो को व्यवहार में उतारता हैं। इससे असहाय और गरीब लोगों को ठंड से राहत मिलती है। शीघ्र ही दूसरे चरण में ईशुरवारा, मदनपुर एवं नवागढ़ में कम्बलों के साथ साथ ऊनी कपड़ों का भी वितरण किया जाएगा। सिद्ध क्षेत्र नैनागिर के प्रबंधक शिखर चंद्र जैन ने बताया कि जैन मिलन ने पिछले सालों में भी कम्बलों का वितरण किया जो कि सराहनीय है। ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी भाईचारे और संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष, सुरेश जैन बीज निगम, राजेश जैन प्राचार्य, संजय शक्कर, रविंद्र जैन, हेमचंद्र जैन,पी सी जैन, डाल चंद्र जैन, आनंद जैन, प्रेमचन्द टेलीफोन के साथ साथ मैनेजर एवं स्टाफ उपस्थित थे।
0 Comments