Header Ads Widget

टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रंगेहाथों पकड़ाया जेबकतरा


यात्री की जेब से मोबाइल निकाल रहा था,लोगों ने पीटा, जीआरपी के हवाले किया
टीकमगढ़ । रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों ने एक जेब कतरे को रंगेहाथ पकड़ लिया। युवक महामना एक्सप्रेस के आने के दौरान एक यात्री की जेब से मोबाइल निकालने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने उसे देख लिया और पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में मौके पर मौजूद यात्रियों ने आरोपी को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।
यात्रियों ने बनाया वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीन लोग स्टेशन प्लेटफॉर्म पर युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मारपीट के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे, लेकिन रेलवे पुलिस के जवान नजर नहीं आए। 
कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र चाचौंदिया ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि संभावना है कि यात्रियों ने युवक को रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सुपुर्द कर दिया होगा। 
एक हफ्ते में दूसरी मारपीट की घटना
टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह में यह दूसरी मारपीट की घटना है। चार दिन पहले भी दो यात्रियों के बीच ट्रेन से उतरने को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
यात्री बोले- स्टेशन पर अक्सर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहते
स्थानीय यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर अक्सर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहते, जिससे जेबकटी और झगड़े जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि प्लेटफॉर्म और ट्रेन के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

0 Comments