टीकमगढ़। जिले के थाना मोहनगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम मस्तापुर में गाली देने से मना करना एक परिवार को भारी पड़ गया, जब पीड़ित अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी गांव के ही एक युवक ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी, इसी बात की उलाहना देने पर युवक और उसकी पत्नी सहित भाभी के साथ 5 लोगो ने लाठी – कुल्हाड़ी से जमकर मारपीट कर दी, जिसमे 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है।
पीड़ित अरविंद बंशकार ने बताया कि वह 30 अक्टूबर को शाम के समय घर के दरवाजे पर बैठा था तभी मुहल्ले के पुष्पेंद्र बंशकार द्वारा गाली-गलौज की गई। जिसकी पीड़ित परिवार मोहनगढ़ थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे, तभी रास्ते मे मुहल्ले के ही पुष्पेंद्र बंशकार, राकेश, राहुल, अर्जुन और नंदलाल बंशकार ने रोककर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमे पीड़ित की पत्नी को सिर में गंभीर चोटें आई है, वही पीड़ित की भाभी को भी हांथ में चोटे आई है, पीड़ित इसकी शिकायत लेकर मोहनगढ़ थाना पहुंचा जंहा पीड़ित की शिकायत नही सुनी गई, जिसके बाद आज शनिवार को पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments