आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य को लेकर 05 नवम्बर को प्रात: 08 बजे से यात्रा प्रारम्भ।
दमोह। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी 05 नवंबर को प्रात: 08 बजे से ग्राम जेरठ (विधानसभा पथरिया) "शहीद स्मारक" से प्रथम 14 किलोमीटर यूनिटी मार्च (पद यात्रा) प्रारंभ करेंगे। यह पदयात्रा ग्राम जेरठ, पिपरिया चंद , त्रिमुड़ा, धौराज, बनखंडन माता (भोजन), किशुनगंज होते हुए फंसिया नाला, नरसिंहगढ़ में समापन किया जायेगा।
उन्होंने एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को लेकर आयोजित पदयात्रा की भव्यता हेतु उपस्थिति का आग्रह किया है।
0 Comments