Header Ads Widget

उधार के राशन से चल रहे अजाक के छात्रावास , कर्मचारियों को मासिक वेतन भी नसीब नहीं


पन्ना । आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना से संचालित छात्रावासों की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती चली जा रही है, जिले के छात्रावास अब उधार के राषन पर निर्भर है। छात्रावासों में रह रहे छात्रों को दो समय भोजन की व्यवस्था अब उधार के राशन पर चल रही है। विगत दो माह से छात्रावासों में छात्रवृत्ति की राशि नहीं आई है, जिसके चलते अधीक्षकों को किराना दुकानों से उधार लेकर भोजन की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
बीते दिनों कलेक्टर ने इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित छात्रावास का औचक निरीक्षण किया था। जहां अव्यवस्थाएं मिलने पर अधीक्षक को हटा दिया गया। लेकिन असल समस्या यह है कि, यहां भोजन की व्यवस्था किस तरह से हो रही है, इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। अधीक्षकों ने बताया कि, वेतन न मिलने और राशि लंबित रहने से छात्रावास चलाना मुश्किल हो गया है। अब हालात ऐसे हैं कि, किराना व्यापारी भी उधार देने से मना करने लगे हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक अधीक्षक ने बताया कि, छात्रों को भूखा न रहना पड़े इसलिए किसी तरह से व्यवस्था कर भोजन कराया जा रहा है। इस संबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि, एक माह से छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल पाई है। डीएससी मंजूर न होने के कारण तकनीकी अड़चन आई है, मंजूरी मिलते ही सभी छात्रावासों में राशि भेज दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments