बचाव कार्य में लगा पुलिस प्रशासन
पन्ना। पन्ना सतना राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर में एक ट्रक सतना की ओर से पन्ना आ रहा था ट्रक तेज रफ्तार में था जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा तथा अनियंत्रित होकर ट्रक छापर टेक के पास पलट गया ट्रक में सामान लदा हुआ था उक्त ट्रक की केबिन में चालक भी फंसा हुआ है तथा उसे निकालना मुश्किल हो रहा है पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन बुलवाकर ट्रक को सीधा करने एवं चालक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है आगे देखना है क्या होता है
0 Comments